
1- कोई भी गरीब आदमी तब तक अमीर नहीं बनता जब तक वो अपने लिए खुली आँखों से सपने नहीं देखता और उन सपनो को पूरा करने के लिए रात की नींद नहीं गवा देता
2- जब तक आदमी अपने गरीबी को पिछले जन्म के कर्मो का फल समझ कर उससे समझोता करता रहेगा वो कभी अमीर नहीं बन सकता पूर्व जन्म के कर्मो का फल उसे गरीब के घर पैदा होते ही मिल गया था और उसी पल वो आदमी पूर्व जन्म के अमीरी गरीबी के बंधन से मुक्त हो गया था अब इस जन्म में उसके साथ इस जन्म के कर्म है
3- बहुत से लोग गरीबी से दुखी है आमिर बनना चाहते है लेकिन प्रयास के नाम पर काम चलो नौकरी पकड़ लेते है और सोचते है मेने तो पूरी कोशिश की है में जरूर आमिर बनुगा बस कोई मौका मिल जाए और उन्हें वो मौका कभी नहीं मिलता मिलती है तो सिर्फ काम चलो नौकरी जिसके लिए उन्होंने प्रयास किया होता है
4- नौकरी करके कोई आदमी आमिर नहीं बनता google पर search कर के देख लो दुनिया का सबसे बड़ा सत्य मृत्यु के बाद ये ही है
5- इंसान निर्णय लेने से घबराता है उसकी इसी कमजोरी का परजीवी लोग फायदा उठाते है और मुनाफा कमाते है एक मौसमी का जूस बिकने वाला किसी दूसरे आदमी की नौकरी करता है जिसके लिए वो रेहड़ी लगा कर गली गली खुद जूस बेकता है
6- लोग कहते है अब टाइम निकल गया कुछ नया करने का क्या अब घड़ी में 13 बजते है भाई जब अभी तक तुमने अपने समय को पहचाना ही नहीं तो समय निकलने का कोई प्रशन ही नहीं उठता जब तुम टाइम को पहचान लो तुम्हारा वक़्त आ गया
7- चोर उचक्कों में बैठोगे तो हेरा फेरी ही सीखोगे नौकर के साथ बैठोगे तो नौकरी अपना सर्कल बदलो अमीर बनना चाहते हो तो अमीरो के नौकर कभी मत बनो कोई भी अमीर अपने नौकर को अमीर देख कर खुश नहीं होता
8- सबसे पहले सोच फिर योजना उसके बाद उस योजना को अमल में लाने के लिए कार्य इन तीन सिधान्तो को क्रम अनुसार जिसने समझ लिया वो ही अमीर बन गया
9- वो अमीर जिनकी कामयाबी के हम किस्से सुनते है उन से ज्यादा उन गरीबो से सिखने को मिलता है जो निर्णय लेते है 5000 की नौकरी छोड़ कर चाउमीन की रेहड़ी लगा कर रोज 500 रूपए की बचत करते है इसलिए परिणाम जो भी निर्णय लो
बहुत से लोग ये सवाल करते है की motivational कहानी पढ़ कर में उत्साह से भर जाता हु काम करने की भी सोचता हु लेकिन में अपने सोचे हुए काम को कर नहीं पाता हु और अब में क्या करू' भाई जब तुमने काम हे दूसरे की सोच से शुरू किया है तो तुम्हारे उस काम को दूसरे की सोच कितना आगे ले जाएगी सबसे पहले उन कहानियो को याद मत रखो पढ़ने के बाद अपनी खुद की सोच बनाओ की अगर में उस जगह होता या मेरे सामने ये situation आती तो में क्या करता खुद को एक अच्छा स्टोरी राइटर बनाओ जो अपनी कहानी खुद लिखता है और खुद से पूछो की अगले सीन में romance होगा या फाइट
इन्हे भी पढ़े
No comments:
Post a Comment