
भाग्य के भरोसे मत बैठो जो होना है वो होकर रहेगा आपकी भुजाओ में अथाह बल है आपके मष्तिक में कुछ कर गुजरने की लहराती कल्पनाए है आप कुछ करना , कुछ बनना चाहते है आपके पास शक्ति है पर दिशा नहीं है दिशा हीन व्यक्ति सदा भर्मित रहता है तुम्हारे भाग्य का निर्माण करने कोई अवतार नहीं आने वाला है अपने भाग्य का निर्माण स्वम करना पड़ेगा आपको अपनी प्रतिभा का विकास सवम आपको ही करना पड़ेगा अपना रास्ता चुनना होगा अपना निर्माण स्वयं करना होगा अपने आपको दीन हीन मतिहीन मत मनो दुनिया के समस्त व्यक्तियों का शरीर और दिमाग भी तुम्हारे जैसा है। तुम वो सब कर सकते हो पा सकते हो जो उन्होंने पाया है। बस जरुरत है तो अपने आप को विस्वास दिलाने की के में किसी से कम नहीं हु।
मेरे दोस्तों अगर आप के पास भी कोई मोटिवेशनल कहानी या समाज से जुडी कोई महत्वपूर्ण जानकारी है जो आप अपने साथियो के साथ बाटना चाहते है तो आप का स्वागत है आप अपनी कहानी मुझे मेल कर सकते है और साथ में अपनी फोटो भी भेज सकते है कहानी पसंद आने पर आपके फोटो के साथ ब्लॉग पर पोस्ट की जाएगी मेल करे: agentvikash.lic@gmail.com
No comments:
Post a Comment