Friday, April 24, 2015

जाने क्या है 15 अनमोल सूत्र

1-:-इस संसार में विद्वान की प्रसंशा होती है विद्वान को हे आदर –सम्मान और धन धन्य की प्राप्ति होती है पर्त्येक वस्तु की प्राप्ति विद्या द्वारा होती है विद्या की हर जगह पूजा होती है -:-
2-:- जो व्यक्ति धन धन धान्य के लेन-देन में , विद्या और हुनर सिखने में बेशर्म होता है , भोजन और व्यव्हार में लज्जा हीं होता है वही सुखी रहता है -:-
3-:- मुर्ख सिस्य को उपदेश देने से , दुस्ट व्यभिचारिणी स्त्री का भरण पोसन करने से , धन हीं औr दुखी वय्क्ति से व्यवहार रखने से बुद्धिमान को भी कास्ट उठना पड़ता है -:-
4-:- आपत्तिकाल के लिए अर्थात विपत्तियों से बचने के लिए धन का संग्रह करना चाहिए , क्योकि जिनके पास धन होता है वो किसी भी परिस्तिथियों से निकलने के लिए समर्थ होते है:-
5-:- जो मनुस्य निश्चित को छोड़कर अनिश्चित की तरफ भागता है उसका सुब कुछ नस्ट हो जाता है -:-
6-:- भोजन के लिए अचे पदार्थो का पास होना ,उनेह खाकर पचने की शक्ति होना ,सुन्दर पत्नी का होना और उसका उपभोग करने के काम शक्ति का होना ! धन के साथ दान करने की इच्छा होना ! ये सब बाते मनुस्य को किए गए महान तप के कारण हे प्राप्त हो सकती है , उसके बिना नहीं -:-

7-:- जिसका बेटा वश में रहता है ,बीवी इच्छा के अनरूप कार्य करती है , जो व्यक्ति धन के कारन पूरी तरह से संतुस्ट है , उसके लिए धरती पर हे स्वर्ग है -:-
8-:-जो मित्र खोता है , उस पर विस्वास नहीं करना चाहिए बल्कि उसका त्याग करना चाइये ,और जो मित्र है उस पर विस्वास नहीं करना चाहिए क्योकि ऐसा हो सकता है की वह मित्र जब नाराज हो तब वह आपकी सारी गुप्त बाते ख़ोल दे -:-
9-:- मन के सोचे हुए कार्य को कभी वाणी द्वारा प्रकट न करे , परन्तु मननपूर्वक भली पर्कार सोचते हुए उसकी रक्षा करनी चाहिए और चुप रहते हुए उस सोचे हुए कार्य को पूरा करना चाहिए -:-
10-:-जहा मूर्ख लोगो की पूजा नहीं होती जहा अन्न आदि काफी अधिक मात्र में इक्कट्ठे रहते है ,जहा पति पत्नी में झगड़ा एव कलेश नहीं होता वह लक्ष्मी सवम निवास करती है -:-
11-:-संकट हर मनुस्य पर आते ही किन्तु बुद्धिमान व्यक्ति संकटो एव आपत्तियों से तब तक नहीं डरते जब तक वो सर पेन आ जाए जब संकट और दुःख आ हे जाए तब व्यक्ति को पूरी ताकत लगा कर उनेह दूर करने का प्रयास करना चाहिए -:-
12-:- बुद्धिमान आदमी को चाहिए की अपने धन के नस्ट होने , दिल के दर्द ,और घर के दोष को , अपमान होने पर व् किसी के द्वारा ठगे जाने पर किसी को नहीं बताना चाहिए -:-
13-:- मनुस्य को अत्यंत सीधा और सरल भी नहीं होना चाहिए , वन में जाकर देखो सीधे पेड़ काट दिए जाते है और टेढ़े मेढे पेड़ सही सलामत रहते है -:-
14-:- संसार में जिसके पास धन है उसी के सब मित्र होते है ,उसी के सब परिवार जान तथा भाई -बंधू होते है ,धनवान वयक्ति को ही सब से श्रेष्ठ व्यक्ति माना जाता है -:-
15-:- जो व्यक्ति अवसर के अनुरूप बात करना जनता है , जो वयक्ति अपने यश और गरिमा के अनुरूप मधुर भासन कर सकता है , जो व्यक्ति अपनी शक्ति के अनुरूप क्रोध करता है ,उसी को वास्तव में विद्वान कहा जाता है -:-


मेरे दोस्तों अगर आप के पास भी कोई  मोटिवेशनल कहानी या समाज से जुडी कोई  महत्वपूर्ण जानकारी है जो आप अपने साथियो के साथ बाटना चाहते है तो आप का स्वागत है आप अपनी कहानी मुझे मेल कर सकते है और साथ में अपनी फोटो भी भेज सकते है कहानी पसंद आने पर आपके फोटो के साथ ब्लॉग पर पोस्ट की जाएगी मेल करे:   agentvikash.lic@gmail.com

No comments: