Monday, April 13, 2015

भारतीय रेल को सहारा देने के लिए सरकार ने एलआईसी को चुना

नई दिल्ली: सरकारी कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने बुधवार को विभिन्न वाणिज्यिक महत्व की परियोजनाओं के विकास के लिए भारतीय रेल में 1,50,000 करोड़ रुपये निवेश करने का वादा किया।

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने वित्त और रेल मंत्रालय के बीच एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा, "एलआईसी ने भारतीय रेल को सहयोग करने की जिम्मेदारी ली है। यह एक वाणिज्यिक फैसला है। एलआईसी 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश पांच साल में करेगी।"

निवेश बांड में किए जाएंगे। ये बांड भारतीय रेल वित्त निगम (आईआरएफसी) जैसी रेल कंपनियों द्वारा अगले कारोबारी साल से जारी किया जाएगा।

रेल मंत्रालय ने इस सहयोग को भारतीय रेल को मिली सबसे बड़ी फंडिंग में से एक बताया और कहा कि रेल बजट के वादों में से एक और पूरा हो गया।

रेल बजट 2015-16 पेश करते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा था कि वित्तीय कठिनाइयों को देखते हुए रेलवे को आम बजट में सहयोग की कम उम्मीद है।

No comments: