
नमस्कार दोस्तों
हमारे माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंन्द्र दामोदर दास मोदी जी ने 3 पालिसी लांच करी है ! जो की हर तबके के लिए सही बैठती है ! पालिसी में मुख्य इन्शुरन्स को रखा गया है पहले ज्यादातर पालिसी जो बैंक वगेरा उपलब्ध करवाते थे उनमे केवल दुर्घटना बीमा होता था ! की यदि पालिसी धारक की मृत्यु एक्ससीडेंटल होती है तभी उसके परिवार को बीमा राशि प्रदान की जाएगी ! किन्तु अब प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना द्वारा इसमें प्रकिर्तिक मृत्यु को भी सम्मिलित कर लिया गया है ! नई योजनाए इस प्रकार से है :
प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना
वार्षिकी प्रीमियम केवल 12 रूपए दुर्घटना कवर 2 लाख
समस्त खाता धारक जिनकी ऐज 18 से 70 वर्ष है
साथ में दुर्घटना जनित स्थाई विकलांगता भी शामिल है
प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना
वार्षिकी प्रीमियम केवल 330 रूपए में 2 लाख का दुर्घटना एव प्रकिर्तिक मृत्यु बीमा
समस्त बैंक खता धारक जिनकी ऐज 18 से 50 वर्ष है
आपके बाद आपके परिवार को मिलेगी बीमा राशि
अटल पैशन योजना
इस पालिसी में हर महीने आप को 1000 रूपए जमा करवाने होंगे सरकार इसमें
अपनी तरफ से 1000 रूपए जमा करवाएगी ऐज 18 से 60 साल
बीमा अवधि वार्षिक : 1 जून से 31 मई
प्रीमियम की राशि खता धारक के कहते से ऑटो डेबिट प्रकिर्या द्वारा निकली जाएगी
कोई भी व्यक्ति केवल एक ही बचत खाता द्वारा इस योजना के लिए पात्र होगा
...................................................................................................................................................................
मेरे दोस्तों अगर आप के पास भी कोई मोटिवेशनल कहानी या समाज से जुडी कोई महत्वपूर्ण जानकारी है जो आप अपने साथियो के साथ बाटना चाहते है तो आप का स्वागत है आप अपनी कहानी मुझे मेल कर सकते है और साथ में अपनी फोटो भी भेज सकते है कहानी पसंद आने पर आपके फोटो के साथ ब्लॉग पर पोस्ट की जाएगी मेल करे: agentvikash.lic@gmail.com
No comments:
Post a Comment