
बीमा समाधान
जीवन बीमा पहली जिम्मेदारी
जीवन बीमा क्या है ?
जीवन बीमा एक करार है जो की करार के अंतर्गत किसी दुर्घटना के होने पर बीमित व्यक्ति के नॉमिनी को एक निश्चित धन राशि देने का वचन करता है करार के अंतर्गत बीमा राशि का भुगतान निम्नलिखित के दौरान किया जाता है
1..policy के पूरा होने पर
2. आवधिक अंतरालों पर जो की मोनी बैक पालिसी में समय समय पर पैसा मिलता है
3. दुर्भाग्यवश मिर्तु पर जो की पालिसी के पूरा होने से पहले {या कुछ पालिसी प्लान में जो आजीवन बीमा कवर का वचन देते है
किसी प्रस्तावक से lic को किन बेसिक डेटा की आवशकता होती है जो की उनेह शिग्रह परतिशाद देने में मदत करते है
1. अपने मोबाइल नंबर को अपने lic ऑफिस में दे
2. अपने ईमेल id lic में रजिस्टर करवाऐ ताकि आपको महत्व पूर्ण जानकारी भेज सके
3. अपने दिए हुए पते में अपना पिन कोड लिखना न भूले इससे आपके पास जरूरी संचार अचूक पहुंच सकेगा
Lic के ग्राहक पोर्टल में रजिस्टर करने का तरीका क्या है और उसके क्या फायदे है
1.www.licindia.com पर लोगिन करे
2. नई यूजर लिंक पर क्लिक करे
3.ragistretion पेज खुलेगा कृपया उसमे अपनी सभी जानकारी भरे
4 आपसे आपका यूजर id और पासवर्ड चुनने को कहा जायेगा , ऐसा करके सबमिट करे
5.ragistration होने पर आप ऑनलाइन सर्विसेस का बटन दबा सकते है , तथा लोगिन करने के लिए रजिस्टर यूजर लिंक पर क्लिक कर सकते है
ग्राहक पोर्टल इस्तेमाल करने के फायदे :
1..policy धारक ऑनलाइन प्रीमियम का भुगतान कर सकते है
2. टैक्स लाभ लेने के लिए प्रीमियम पेड स्टेटमेंट प्रिंट ले सकते है
3. पालिसी धारक एक ही अकाउंट पर कई पालिसी जोड़ सकता है
No comments:
Post a Comment