Wednesday, April 22, 2015

WHY NEED INSURANCE

एक सामान्य व्यक्ति के पास अपनी सालाना कमाई का 10 – 12 गुना जीवन बीमा होना ही चाहिए. For Example: यदि आपकी सालाना कमाई 5 lakhs है तो आपके पास 50 – 60 लाख काLife Insurance होना चाहिए. इसके पीछे का logic ये है की यदि व्यक्ति की मृत्यु होती है तो उसके परिवार को एक मुश्त इतना पैसा मिल जाये की यदि उसे कहीं सुरक्षित जमा करा दिया जाये तो उसका interest व्यक्ति की सालाना कमाई के आस-पास हो और परिवार पे कोई आर्थिक संकट ना आ सके.जैसे जैसे उम्र बढती है वैसे-वैसे उसी बीमा राशि के लिए कम्पनियाँ ज्यादा premium charge करती हैं. तो बेहतर यही होगा कि आप कम उम्र में हीLife Insuranceले लें. ये ज़ाहिर सी बात है कि शुरू में आदमी कि income कुछ कम होती है इसलिएआप अपने budget के हिसाब से policy लें और जैसे जैसे income बढे और नयी policy ले के अपनाLife InsuranceCover बढ़ाएं.जब किसी policy के साथ आप कोई उद्देश्य जोड़ देते हैं तो वो एक कागज के टुकड़े से बढ़कर हो जाती है. ऐसे में इस policy के lapse होने के chances कम हो जाते हैं…आपके पास उसे regularly चलाने की एक वजह होती है.उद्देश्य होने से आप बेकार के plans समझने में अपना और advisor का वक्त भी जाया नहीं करते हैं और सही policy के बारे में ही discuss करते हैं.
तो ज़रूरी है की आप अपने उद्देश्य को जानिए और उसके हिसाब से plan को चुनिए. आपका उद्देश्य अपने retirement के लिए पैसे जुटाने का हो सकता है, बच्चो की higher studies का हो सकता है या कुछ ओर पर अगर आप Tax Saving को अपना उद्देश्य बना रहे हैं तो ये कोई उद्देश्य नहीं हुआ , वो तो बस एक added advantage है Life Insurance लेने का.Life Insuranceका एक principle होता है , “Principle of Utmost Good Faith”जिसके मुताबिक कंपनी और ग्राहक दोनों को ही एक-दुसरे को सही जानकारी देनी होती है.For Example :यदि किसी को diabetes है और वो application form में इस बात को नहीं बताता है और कुछ ही वर्षों में उसकी मृत्यु diabetes कि वजह से हो जाती है तो उसके परिवार वालों को बीमा राशि नहीं मिलेगी. इसलिए ज़रोरी है कि आप life insurance company को सही जानकारी दें. बेहतर होगा कि आप इत्मिनान से बैठकर खुद अपने सामने ही पूरा form भरें या भरवाएं. और उसकी photocopy अपने पास रखें.किसी भी policy के साथ आप कुछ additional coverage या राइडर्स attach करा सकते हैं. For Example : Accident Death Benefit (ADB), Critical Illness (CI)rider. Rider लगवाने में बहुत कम खर्च आता है . आप एक लाख का ADB rider मात्र सौ रुपये extra देके लगवा सकता हैं. जिससे किसी दुर्घटना में मृत्यु होने पर नोमिनी को बीमा राशि कि दुगुन राशि देय होगी. आप इनका ध्यान रखें. दोस्तों अपने देश में Life Insuranceऔर हेलमेट के बीच में एक समानता है. दोनों ही इस वजह से नहीं लिए जाते जिसके लिए बने हैं ब्ल्की उसे लेने में कुछ और ही स्वार्थ होता है.Life Insuranceलिया जाता है Tax Saving के लिए और हेलमेट लिया जाता है police के जुर्माने से बचने के लिए.इन दोनों की असली कीमत भी तभी पता चलती है जब कोई दुखद घटना घट जाती है. तो यदि आपके पास इन दोनों में से कोई एक भी न हो तो इनकी असली कीमत पता चलने का इन्तेज़ार मत कीजिये, बस जल्द से जल्द ले डालिए.




मेरे दोस्तों अगर आप के पास भी कोई  मोटिवेशनल कहानी या समाज से जुडी कोई  महत्वपूर्ण जानकारी है जो आप अपने साथियो के साथ बाटना चाहते है तो आप का स्वागत है आप अपनी कहानी मुझे मेल कर सकते है और साथ में अपनी फोटो भी भेज सकते है कहानी पसंद आने पर आपके फोटो के साथ ब्लॉग पर पोस्ट की जाएगी मेल करे:   agentvikash.lic@gmail.com

No comments: