Sunday, May 10, 2015

मातृ दिवस की शुभकामनाए



 दोस्तों माँ  एक ऐसा शब्द है जिसके कानो में पड़ते ही आनंद और सुख  की अनुभूति होने लगती है वैसे  इसकी शुरुआत कब हुई ये इम्पोर्टेन्ट नहीं है इम्पोर्टेन्ट है के हम  हमेशा उस प्यार और त्याग को  याद रखे जो हमारी माँ ने हमारे लिए किये है कैसे एक आम लड़की अपनी तमाम जिंदगी अपनी संतति के पालन पोषण में गुजार देती है ये दिन इसलिए भी हमें याद रखना है के हमारे ऊपर हमारी माँ का कर्ज है जो हम मर कर भी नहीं उतार सकते कुछ बच्चे ऐसे भी है जिनेह अंपने माँ बाप बोझ लगते है और अपने स्वार्थ में वो उनेह ओल्ड एज होम भेज देते है दोस्तों क्या माता पिता के त्याग का ये सिला मिलना चाहिए  नहीं क्या उनका उनिह के परिवार में कोई स्थान नहीं है  जानकारी के लिए मातृ दिवस फिलाडेल्फिया की अन्ना जार्विस (1864-1948) ने अपनी मां को श्रद्धांजलि देने के लिए 20 वीं सदी की शुरुआत में मातृ दिवस मनाने की शुरुआत की जिसे बाद में अमरीकी राष्ट्रपति वूड्रो विल्सन ने 9 मई 1914 को आधिकारिक तौर पर मई के दूसरे रविवार को मातृ दिवस के रुप में मनाने की घोषणा की और तब ये हर साल मनाया जाने लगा 







मेरे दोस्तों अगर आप के पास भी कोई  मोटिवेशनल कहानी या समाज से जुडी कोई  महत्वपूर्ण जानकारी है जो आप अपने साथियो के साथ बाटना चाहते है तो आप का स्वागत है आप अपनी कहानी मुझे मेल कर सकते है और साथ में अपनी फोटो भी भेज सकते है कहानी पसंद आने पर आपके फोटो के साथ ब्लॉग पर पोस्ट की जाएगी मेल करे:   agentvikash.lic@gmail.com

No comments: